'पतली कमरिया' गाने पर लाखों Instagram Users ने बनाए अजीबोग़रीब वीडियो, यहाँ देखें कुछ चौंकाने वाले Viral Video









सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। इस साल इतने वायरल वीडियो सामने आए कि हम खुद को देखने से नहीं रोक पाए। बिहार का सोनू हो या कच्चा बादाम वाले चाचा। दोनों ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया। अब ये साल खत्म होने को है, 2022 में कई ऐसे वीडियो सामने आए जिन्हें लोगों ने जमकर शेयर किया। आज हम उन्हीं वीडियो में से एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं,जिस पर लाखों लोगों ने डांस किया। यानी वीडियो के वायरल होने के बाद दस लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।